गंगा नदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2021 | ||||||||
गंगा खोज प्रतियोगिता की जानकारी | ||||||||
गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को लेकर ganga quest 2021 नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के सहयोग से गंगा खोज की आयोजन किया जा रहा है | ||||||||
Ganga quest 2021 में भाग लेने की तिथि | ||||||||
सभी इच्छुक प्रतिभागी 08-05- 2021 तक दी गई वेबसाइट पर पंजीकरण करके भाग ले सकते हैं | ||||||||
Ganga quest 2021 मैं पूछे जाने वाले प्रशन और कौन कौन भाग ले सकते हैं | ||||||||
इस क्विज प्रतियोगिता के साथ खेल खेल में गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों के बारे में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से खेलने का प्रावधान किया गया है विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा 10 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं गंगा क्वेस्ट में भाग लेने हेतु सभी प्रतियोगियों को चार समूह में बांटा गया है
Ganga quest 2021 प्रतियोगिता को अलग-अलग तीन राउंड में आयोजित किया जाएगा सभी 3 राउंड में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे लाइव क्विज के तत्पश्चात विजेता घोषित होगा | ||||||||
गंगा खोज प्रतियोगिता परीक्षा कब कराया जाता है | ||||||||
गंगा क्वेस्ट एवं ऑनलाइन पर योगिता है जिस का संचालन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा एवं श्री कृष्ण फाऊंडेशन के सहयोग से विगत 2 वर्षों में कराया जा रहा है इस वर्ष 2021 में या की विजय आरंभ हो चुका है इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग पंजीकरण कराकर 8 मई भाग ले सकते हैं | ||||||||
Importent link
|