Ganga quest 2021 | quiz contest registration | गंगा खोज 2021

गंगा नदी  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2021

gyantak.in

गंगा  खोज प्रतियोगिता की जानकारी

गंगा एवं गंगा  की सहायक नदियों की स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को लेकर ganga quest 2021 नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के सहयोग से गंगा खोज की आयोजन किया जा रहा है

Ganga quest 2021 में भाग लेने की तिथि

सभी इच्छुक प्रतिभागी  08-05- 2021 तक दी गई वेबसाइट पर पंजीकरण करके भाग ले सकते हैं
Ganga quest 2021 मैं पूछे जाने वाले प्रशन और कौन कौन भाग ले सकते हैं

इस क्विज प्रतियोगिता के साथ खेल खेल में गंगा एवं गंगा की सहायक नदियों के बारे में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से खेलने का प्रावधान किया गया है विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा

10 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं

गंगा क्वेस्ट में भाग लेने हेतु सभी प्रतियोगियों को चार समूह में बांटा गया है

  1. आठवीं कक्षा एवं उसके नीचे की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं
  2. नौवीं दसवीं कक्षा के छात्र छात्रा
  3. 11वीं 12वीं कक्षा के छात्र छात्रा
  4. अन्य सभी प्रतिभागी आयु सीमा नहीं है

Ganga quest 2021 प्रतियोगिता को अलग-अलग तीन राउंड में आयोजित किया जाएगा सभी 3 राउंड में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे लाइव क्विज के तत्पश्चात विजेता घोषित होगा

गंगा खोज प्रतियोगिता परीक्षा कब कराया जाता है
गंगा क्वेस्ट एवं ऑनलाइन पर योगिता है जिस का संचालन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा एवं श्री कृष्ण फाऊंडेशन के सहयोग से विगत 2 वर्षों में कराया जा रहा है इस वर्ष 2021 में या की विजय आरंभ हो चुका है इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग पंजीकरण कराकर 8 मई भाग ले सकते हैं
 Importent link
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएClick here
ऑफिशियल वेबसाइट गंगा खोज 2021Click here
विजेता को फोन कौन से वार्ड मिलेंगे देखने के लिए Click here
यूट्यूब वीडियो ज्ञान तकClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top