बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के प्रमुख चरण क्या है |
भूमि सर्वे में किस किश्तवार से पूर्व कार्य यह होगा |
जिस पंचायत में सर्वे शुरू होगा उस पंचायत में सबसे पहले गांव के सभी जमीदार को सूचना दी जाएगी आपके यहां भूमि सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है और उनको सूचना देकर यह भी बताया जाएगा कि आप अपना भूमि का बेवरा प्रपत्र 2 में भर कर जमा करें और अमीन द्वारा इस फॉर्म को सत्यापित करके पूर्व के खतियान का तार तैयार करेंगे यानी कि पुराना डिटेल तैयार करेंगे |
जमीन सर्वे में किस्तवर के दौरान किए जाने वाले कार्य |
इस चरण में मुख्यता मानचित्र निर्माण एवं इससे संबंधित कार्य से जुड़ी हुई है इसमें आपको मानचित्र का निर्माण प्राइवेट कंपनियों द्वारा किया जाएगा और ड्रोन के माध्यम से सभी क्यारी को चयनित किया जाएगा और गांव को चिन्हित करके त्रि सीमांकन करके नक्शा को तैयार किया जाएगा |
भूमि सर्वे में खानापूरी के दौरान किए जाने वाले कार्य |
इस दौरान अमीन द्वारा मानचित्र के प्लॉट के अनुसार उनके स्वामित्व का निर्धारण एवं सत्यापन करना | खानापूर्ति के दौरान अमीन क्या करेंगे सारे प्लॉट का सत्यापन करेंगे और जमीन के मालिक का नाम के साथ उनका प्लॉट खाता नंबर खेसरा नंबर चौहद्दी सारा अंकित करेंगे और प्रपत्र को तैयार करेंगे अमीन द्वारा तैयार किए गए प्रपत्र में किसी तरह की शिकायत होने पर अगला चरण सुनवाई में आप आवेदन दे सकते हैं |
बिहार भूमि सर्वे में सुनवाई चरण में किए गए कार्य |
खानापूरी के दौरान तैयार मानचित्र और अधिकार अभिलेख के प्रारूप से संबंधित जमीन मालिकों की आपत्ति दावों की सुनवाई एवं उनका निष्पादन किया जाएगा | इस चरण में जमीन मालिकों को मौका दिया जाएगा कि अगर किसी प्रकार गलत अभिलेख तैयार किए गए अभिलेख में सुधार करवाना होगा दवा आपत्ती फॉर्म भरे जैसी आप आपत्ती का फॉर्म भर जाएगा वहां पर अमीन जो होंगे सुधार करेंगे या फिर प्रभारी द्वारा सुधार करने का काम किया जाएगा |
अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन लगान निर्धारण |
खानापूरी एवं सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाश जमीन मालिक के साथ लगान की बंदोबस्ती की जाएगी |
बिहार जमीन सर्वे में अंतिम अधिकार अभिलेख के बाद की सुनवाई |
अंतिम अधिकार अभिलेख के प्रकाशन के बाद प्राप्त आपत्तियों की सक्षम प्राधिकार द्वारा सुनवाई एवं निष्पादन | अंतिम अधिकार अभिलेख तथा मानचित्र का अंतिम रूप से प्रकाशन एवं विभिन्न स्तर पर उनके उपलब्ध कराया जाना | जब पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे तो सभी अभिलेख यानी कि खतियान रसीद यह सारे डॉक्यूमेंट जो होंगे विभिन्न स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे यानी कि पंचायत स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर आपको खतियान देखने को मिलेगा |
बिहार भूमि सर्वे का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए :- Click Here |
भूमि सर्वे संबंधित विशेष जानकारी के लिए यूट्यूब वीडियो Click Here |