Warning: Undefined array key "accepted_args" in /home/u266559675/domains/gyantak.in/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php on line 441
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना | C M Village Transport Scheme – GYAN TAK

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना | C M Village Transport Scheme

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आठवां चरण की समाधि में विस्तार किया गया

gyantak.in

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है

मंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को अपना खुद का वाहन खरीदने के लिए 50% की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2021 के अंतर्गत लाभार्थी 3 से 10 पहियों तक का वाहन खरीद सकता है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। काफी सारे लोग बस, ट्रक, कार आदि खरीद पाएंगे। जिसे वह अपने रोजगार का साधन बना पाएंगे। इस योजना का कार्यान्वयन बिहार सरकार परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है। यदि आप मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना समय सारणी

क्रम संख्याकार्य का विवरणसमय अवधि
1पंचायत आवेदन करने की तिथि5 मई 2021 तक
2प्रखंड स्तर पर आवेदनों के आधार पर वरिष्ठता सूची का निर्माण4 मई 2021 से 6 मई 2021 तक
3प्रखंड स्तर समिति की बैठक एवं अनुशंसा का 7 मई 2021
4अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक8 मई 2021
6चयन सूची का प्रकाशन8 मई 2021
7आपत्ति निराकरण18 मई 2021 तक
8अंतिम चयन सूची का प्रकाशन19 मई 2021
9प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्रकार तालिका19 मई 2021 से 21-05-2021 तक
10वाहन खरीदने के पश्चात चयनित द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु राशि का आवेदन देना19 मई 2021 लगातार
11अनुदान की राशि CFMS के माध्यम से लाभ के खाते में भुगतान करानाआवेदन प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में कौन-कौन कागजात चाहिए

इस हेतु आवेदन करने का कार्यक्रम तिथि सहित परिवहन विभाग के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा लाभ प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा आवेदन के माध्यम से निम्नलिखित कागजात को अपलोड करना अनिवार्य होगा

  1. जाति प्रमाण पत्र
  2. आवासीय प्रमाण पत्र
  3. उत्तम योगिता का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र
  4. उम्र संबंधित प्रमाण पत्र
  5. मोटरयान चलाने की अनुज्ञप्ति की प्रति
 योजना के लिए चयन कैसे होगा

ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को अपलोड कर उसे अग्रसर करवाएं तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के सक्षम समय  प्रस्तुत करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी एवं साहित्य के आयोजनों की पंचायत वार वरीयता सूची बनाई जाएगी वरीयता निर्धारण का आधार निम्नलिखित होगा

  1. लाभ की शैक्षिक योग्यता
  2. समान शैक्षिक योग्यता रहने पर अधिकतम योग्यता के अंक के आधार पर
  3. समान योग्यता एवं समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन आठवां चरण योजना ऑनलाइन आवेदनClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
यूट्यूब वीडियो ( how to appply )Click Here
नोटिफिकेशनClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top