खरीफ मौसम बीज 2021| धान अरहर मक्का का बीज फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

खरीफ मौसम बीज 2021 में विभिन्न फसलों के बीज फ्री में मिलेगा

gyantak.in

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :- 9 अप्रैल 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 30 अप्रैल 2021

तीन तरह के स्कीम के तहत आपको फ्री में बीज मिलेंगे
  1.  State Scheme सभी जिलों के लिए |
  2.  NFSM योजना वाली जिला
  3. BGRE योजना वाली जिला पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगड़िया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर , एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए |

खरीफ मौसम बीज 2021नियम व शर्तें :

  1. बीज का प्रयोग – खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन में इस्तेमाल नहीं करूँगा।
  2. फसल अवशेष को नहीं जलाऊंगा।
  3. मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।

खरीफ मौसम 2021 धान के बीच के लिए आवेदन कैसे करें

अनुदानित दर पर विभिन्न खरीफ फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु आपको आवेदन लिंक पर दिनांक 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं

किसान सुविधा अनुसार वसुधा केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से  आवेदन कर सकते हैं

 बीज लेने के लिए के लिए किसान को कहां जाना होगा 

किसानों के घर तक बीच पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है

ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक शशुल्क पहुंचाया जाएगा

किसानों का फसल वार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि कृषि अधिकारी को  चली जाएगी किसानों के चयन उपरांत उनके निबंधित मोबाइल नंबर पर कृषि विभाग द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा कृषि अधिकारी द्वारा बीच प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जाएगी निर्दिष्ट विक्रेता को अपना ptp बताकर अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे

Important link
खरीफ मौसम 2021  धान के बीज लिए आवेदनClick here
खरीफ मौसम 2020 के लिए नोटिफिकेशनClick here
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( Youtube video)Click here
Official websiteClick here
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top