Name of The Post:- LPM या खानापूरी डाउनलोड
Post Date:-18-08-2021
Short Information:- बिहार में भूमि सर्वे Bhumi surve Online LPM काम चल रहा है जहां पर भूमि सर्वे का काम कंप्लीट होने के कगार पर है यानी कि सर्वेयर काम का आधा काम हो चुका है यानी कि वहां पर स्वघोषणा वंशावली दिए जा रहे हैं और अमीन द्वारा पूरा नक्शा का सत्यापित करके खाना पूरी प्रक्रम को अपनाकर Bhumi surve Online LPM बांट रहे हैं अगर दोस्तों आप एलपीएम पर्चा डाउनलोड करना चाहते हैं या खानापूरी पर्चा डाउनलोड करके अपना जमीन सत्यापित करवाना चाहते हैं और सत्यापित करके अगर कोई स्थिति खराब होती है तो आप अपील कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन जारी कर दिया गया है
भूमि सर्वे एलपीएम कैसे डाउनलोड करेंBhumi surve LPM kaishe Download kareBhumi surve Online LPM | ||
Importent DateOnline registration opening Date:- 18-08-2-21 | ||
खानापूरी पर्चा/ LPM क्या हैBhumi surve Online LPM आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फॉर्म होने वाली है क्योंकि इस फॉर्म में आपका पुरानी खाता नंबर और नया खाता नंबर और नया खेसरा नंबर और पुराना खेसरा नंबर आपका अंकित रहेगा साथ में आप का चौहदी भी दिया रहेगा यह फॉर्म दोस्तों इसलिए जरूरी है क्योंकि यही फॉर्म जो है आपको शिविर प्रभारी द्वारा सत्यापित करके आप का सर्वे कंप्लीट होने से पहले आपको मिलेगा सेकंड लास्ट में यही फॉर्म आपको मिलेगा इसके बाद में अगर कोई गलत होता है तभी आपको दवा आपत्ती का फॉर्म मिलता है यानी कि है L P M फॉर्म है जो कि मैं आपको वीडियो में बताया था | ||
खानापूरी प्रारंभ होने से पहले रयत या भू मालिक को निम्न प्रकार के दस्तावेज तैयार कर सत्यापित कराने होंगे
| ||
खानापूरी प्रपत्र में कौन कौन काम किए जाएंगे ?खेसरा पंजी स्वघोषणा वंशावली आदि कागजातों के सत्यापन के आधार पर स्थानीय भौतिक सत्यापन के आधार पर यह फॉर्म यानी की खानापूर्ति प्रपत्र प्यार किया जाएगा तथा साथ में सर्वेक्षण हवाई एजेंसी की मदद से सत्यापित कर Bhumi surve Online LPM तैयार कर लिया जाएगा तथा तैयार करने के बाद संबंधित रयत या भू मालिक को मोबाइल लिया ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि आपका खाना पूरी पर्चा प्रपत्र तैयार हो चुका है तथा भू मालिक द्वारा जांच कर अगर कोई त्रुटि पाया जाता है तो इसके बाद प्रपत्र 8 भरा जाएगा इसके पश्चात कानूनगो द्वारा भूमि जांच पड़ताल तथा खानापूरी दर्द या था सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा 30 दिनों के कार्य दिवस के भीतर इसकी निपटारा कर दिया जाएगा | ||
दवा आपत्ती निपटारा होने के बाद क्या होगासहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा समुचित जांच पड़ताल याद तुलना करके प्रपत्र 18 प्रपत्र 19 मे क्रमस नया अधिकार अभिलेख का प्रकाशन करेंगे |
| ||
Important Link | ||
LPM Download | Click Here | |
Download Notification | Click Here | |
Official Website | Click Here |