Warning: Undefined array key "accepted_args" in /home/u266559675/domains/gyantak.in/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php on line 441
बिहार राज्य बीज निगम के डीलरशिप कमाए लाखों रुपए महीना | brbn – GYAN TAK

बिहार राज्य बीज निगम के डीलरशिप कमाए लाखों रुपए महीना | brbn

बिहार राज्य बीज निगम के डीलर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

gyantak.in
 
महत्वपूर्ण तिथियां 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :- 18 मार्च 2021

प्रथम चरण में आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10 अप्रैल 2021

 

आवेदन शुल्क

 

डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क :-1500 रुपए

ब्याज मुक्त जमानत राशि का ड्राफ्ट :- ₹25000

 
डीलर के लिए क्या क्या जरूरत पड़ेगा 
    1. आवेदन पत्र
    2. डीलरशिप नियुक्ति हेतु आवेदन शुल्क ₹ 1500
    3. ब्याज मुक्त जमानत राशि ₹ 25,000 का डिमांड ड्राफ्ट
    4. आवेदक का आधार कार्ड की छाया प्रति |
    5. आवेदित जिले का वैध बीज बिक्री अनुज्ञप्ति की छाया प्रति (Photo Copy)
    6. बीज भण्डारण हेतु 200 क्विंटल छमता का गोदाम संबधित साक्ष्य की प्रति ।
    7. (GST No.) नंबर एवं पैन नंबर
    8. निम्न बिन्दुओं का शपथ पत्र:-

I) पूर्व से निगम का डीलरशीप किसी जिले या प्रखंड में नहीं है

II) निगम के निर्धारित नियम अवं शर्तो का पालन करूँगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित / रद्द किया जा सकता है

III) बीज अनुज्ञप्ति तीन वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है

IV) प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.)के अंतर्गत कोई करवाई नहीं की गई है |

  1. चरित्र प्रमाण – पत्र :-
  2. Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
 

बिहार राज्य बीज निगम में डिस्ट्रीब्यूटर के लिए

 
  1. आवेदन पत्र
  2. प्रतिष्ठान का तीन साल का लगातार सालाना विक्री प्रतिवेदन
    • बड़े जिलों ( 15 या अधिक प्रखण्ड ) के लिए 1.5करोड़ रुपए
    • छोटे जिलों (15 कम प्रखण्ड ) के लिए 75 लाख रुपए
  3. तीन साल का ऑडिटेड वैलेंस सीट की छाया प्रति
  4. तीन साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की छाया प्रति
  5. आवेदन शुल्क ₹ 1500
  6. प्रतिभूति (जमानत ) राशि (व्याज मुक्त )
    • बड़े जिलों (15 से अधिक प्रखण्ड ) के लिए 20 लाख रूपये
    • छोटे जिलों (15 से कम प्रखण्ड)के लिए 10 लाख रुपए
  7. जी एस टी (GST ) अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  8. पैन नं की छाया प्रति
  9. आवेदन का आधार कार्ड की छायाप्रति
  10. जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति की छाया प्रति |
  11. 2000 किवंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण स्वयं की स्थिति में कागजात की छाया प्रति एवं भाड़ा की स्तिथि में अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  12. परिवहन संबंधित स्वामित्व प्रमाण – पत्र या अनुबंध कागजात की छाया प्रति
  13. वितरक हेतु आवेदक अगर Proprietor स्वयं है , तो Proprietary का प्रमाण पत्र , Partnership है , तो Registered Partnership Deed की छाया प्रति , Company or Society की स्तिथि में सक्षम प्राधिकार से निबंधन का प्रमाण पत्र
  14. 500 रुपये स्टाम्प पेपर पर निम्न बिंदु का शपथ पत्र
  15. पुलिस अधीक्षक स्तर निर्गत चरित्र प्रमाण – पत्र
  16. Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा ।
  17. 03 Blank Cheque बिहार राज्य बीज निगम लि०, के नाम से बतौर जमानत के रूप में नियुक्ति के बाद
 
Important link 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट नोटिफिकेशनClick Here
मेरा यूट्यूब चैनलClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
 

1 thought on “बिहार राज्य बीज निगम के डीलरशिप कमाए लाखों रुपए महीना | brbn”

  1. Dealer ke liye aaply nahi ho raha hai kaise kare

    Orआवेदित जिले का वैध बीज बिक्री अनुज्ञप्ति की छाया प्रति (Photo kaha se banega
    Plz reply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top