भूमि सर्वे खानापूरी पर्चा का प्रपत्र क्या है ?gyantak.in | ||
यह फॉर्म आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फॉर्म होने वाली है क्योंकि इस फॉर्म में आपका पुरानी खाता नंबर और नया खाता नंबर और नया खेसरा नंबर और पुराना खेसरा नंबर आपका अंकित रहेगा साथ में आप का चौहदी भी दिया रहेगा यह फॉर्म दोस्तों इसलिए जरूरी है क्योंकि यही फॉर्म जो है आपको शिविर प्रभारी द्वारा सत्यापित करके आप का सर्वे कंप्लीट होने से पहले आपको मिलेगा सेकंड लास्ट में यही फॉर्म आपको मिलेगा इसके बाद में अगर कोई गलत होता है तभी आपको दवा आपत्ती का फॉर्म मिलता है यानी कि है L P M फॉर्म है जो कि मैं आपको वीडियो में बताया था | ||
खानापूरी प्रपत्र में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट देना होगा तैयार करने से पहले ? | ||
खानापूरी प्रारंभ होने से पहले रयत या भू मालिक को निम्न प्रकार के दस्तावेज तैयार कर सत्यापित कराने होंगे
| ||
खानापूरी प्रपत्र में कौन कौन काम किए जाएंगे ? | ||
खेसरा पंजी स्वघोषणा वंशावली आदि कागजातों के सत्यापन के आधार पर स्थानीय भौतिक सत्यापन के आधार पर यह फॉर्म यानी की खानापूर्ति प्रपत्र प्यार किया जाएगा तथा साथ में सर्वेक्षण हवाई एजेंसी की मदद से सत्यापित कर खानापूरी प्रपत्र तैयार कर लिया जाएगा तथा तैयार करने के बाद संबंधित रयत या भू मालिक को मोबाइल लिया ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि आपका खाना पूरी पर्चा प्रपत्र तैयार हो चुका है तथा भू मालिक द्वारा जांच कर अगर कोई त्रुटि पाया जाता है तो इसके बाद प्रपत्र 8 भरा जाएगा इसके पश्चात कानूनगो द्वारा भूमि जांच पड़ताल तथा खानापूरी दर्द या था सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा 30 दिनों के कार्य दिवस के भीतर इसकी निपटारा कर दिया जाएगा | ||
दवा आपत्ती निपटारा होने के बाद क्या होगा | ||
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा समुचित जांच पड़ताल याद तुलना करके प्रपत्र 18 प्रपत्र 19 मे क्रमस नया अधिकार अभिलेख का प्रकाशन करेंगे | | ||
|