GYAN TAK
जमीन सर्वे से संबंधित शिकायत कैसे करें किन-किन बातों के लिए आप शिकायत कर सकते हैं
बिहार भूमि सर्वे से bihar survey complain संबंधित नए सेवाएं का शुभारंभ किया गया इन सेवाओं के माध्यम से आप चाहे तो अपनी जमीन के मानचित्र का सुधार करवा सकते हैं | या फिर LPM या खानापूरी पर्चा में भी सुधार किया जा सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आप सुधार करवा सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं
- मानचित्र में सुधार
- एलपीएम खानापूरी पर्चा सुधार
- जमीन का रकबा में सुधार
- नाम और पिता के नाम में सुधार
- स्वामित्व निर्धारण में सुधार
- जाति सकुनत में सुधार
- भूमि वर्गीकरण में सुधार
- भूमि सर्वे कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत
- गांव की सीमा में सुधार
- अन्य और चौहद्दी में सुधार
मानचित्र में सुधार कैसे कराया जाता है
सर्वप्रथम मात्र में सुधार के लिए आपको यह देखना होगा कि lpm में जो जारी किए गए हैं वह आपका सही होना चाहिए अगर सही नहीं है तो आप सुधार को पत्र के जरिए आप हम इनको फॉर्म भरे या शिविर प्रभारी फॉर्म दे इससे आपका मानचित्र में सुधार हो जाएगा यदि आप का मानचित्र में सुधार वैसे नहीं होता है तो आपको यह फॉर्म भरना होगा यह फॉर्म जो है आप पहले ना करें क्योंकि पहले आपका जो प्रक्रिया है उस प्रक्रिया के अनुसार से ही चले
क्या खाना पूरी पर्चा और LPM में सुधार के लिए यह फॉर्म भरना चाहिए
उचित होगा कि पहले आप प्रपत्र 8 का प्रयोग करें अगर आपका उससे एलपीएम यह खानापूरी पर्चा का सुधार नहीं किया जाता है तो यह आप को अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध आवेदन दे सकते हैं
और अन्य समस्या के लिए संबंधित फॉर्म भरना चाहिए
बिल्कुल आप यह फॉर्म भर सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे समस्या है जिसके लिए स्पेशल प्रपत्र का प्रयोग नहीं किया गया है जैसे में बहुत सारे अलग-अलग लोगों की समस्याएं हैं जैसे आप LPM खानापूरी पर्चा में सुधार के लिए स्पेशल पत्र दिए गए हैं तो आप पहले इस प्रपत्र का ही प्रयोग करें | जिन समस्याओं के लिए स्पेशल पत्र नहीं दिया गया है आप इस फॉर्म को तुरंत भर सकते हैं इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी
भूमि सर्वे bihar survey complain संबंधित शिकायत दर्ज कैसे करें
सबसे पहले आपको भूमापन निदेशालय की वेबसाइट पर आपको जाना होगा यहां जाने के बाद आप एक नए ऐप देखेंगे जिसमें आपको भूमि से संबंधित शिकायत दर्ज लिखा हुआ रहेगा उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद जो भी आपका समस्या है उसको चयन करें चयन करने के बाद आपका जो भी समस्या है वहां उर्दू में लिख देखने के बाद आप ऑनलाइन सबमिट कर दें जिससे आपका आवेदन जो है शिविर प्रभारी के विरुद्ध या अधिकारी के विरुद्ध विभाग को पता चल जाएंगे और आपकी समस्या का समाधान तुरंत मिल पाएगा
महत्वपूर्ण लिंक | |
भूमि से संबंधित शिकायत करने के लिए | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |