भूमि सर्वे में याददाश्त पंजी क्या है ? |GYAN TAK | ||
याददाश्त पंजी भूमि सर्वे में संधारित किए जाने वाला एक पंजी है | जो आमीन द्वारा यह भरा जाएगा | इस फॉर्म में अमीन आपके जमीन पर आएंगे और आने के बाद जमीन का प्लॉट का सत्यापित करेंगे | Read more:- भूमि सर्वे वंशावली फॉर्म के बारे में जाने Click Here अमीन इस फॉर्म में क्या-क्या काम करेंगे ?इस फॉर्म में आपका यादाश्त क्रम संख्या नया खेसरा संख्या पुराना खेसरा संख्या पुराना खाता नया खाता सारे फॉर्म में भरेंगे साथ में यदि वह देखेंगे कि वर्तमान में किस का दखल है | तथा कागजी साक्ष्यों के आधार पर दावा किए जाने वाले भूमि का रकबा भी वह जांच करेंगेऔर साथ में यह भी देखेंगे कि भूमि अभी किसके कब्जे में है| साथ में वह मौके पर स्थित भूमि का मालिक का व्यक्ति का नाम और उनका हस्ताक्षर तिथि के साथ दर्ज करेंगे और जिस प्लॉट पर यदि कोई मालिक वहां उपस्थित नहीं होता है तो वहां पर यह भी उस फॉर्म में लिखेंगे की मालिक अनुपस्थित था |gyan tak स्वामित्व धारित भूमि की स्वघोषणा के बारे में जाने Click here इस फॉर्म को हमें कहां भरना होगा ?यह फॉर्म आपको भरना नहीं है ,यह फॉर्म जो है अमीन आपके प्लॉट पर आएंगे और वहां पर ही सत्यापित करके वह फॉर्म को भरेंगे और वह अपने पास ही रख लेंगे यह केवल उनको यादास पंछी है जो कि अमीन को बनाना है | भूमि सर्वे में यह फॉर्म भरते समय अमीन किन किन बातों का ध्यान रखेंगे ?इस फॉर्म इनको बहुत सारी चीजों को ध्यान देना है ,जैसे किसी का मालगुजारी रसीद कट रहा है कि नहीं लगान दे रहा है कि नहीं किसी का जमीन और बिना कागजात के दखल कर अपने नाम से खाता खुलवाना चाह रहा है वह भी ध्यान देना है | तथा किसी सरकारी जमीन पर या गैर मजरूआ आम या खास जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ हो या किसी सरकारी जमीन पर घर बना हुआ हो मकान आदि बनने पर सारे कॉलम में यह दर्शाया जाना है |gyan tak
|