बिहार में भूमि सर्वे का फॉर्म का काम चालू हो गया है 20 जिलों में काम चालू है अगर आप इन 20 जिलों में आते हैं तो आपको भूमि सर्वे फॉर्म भरना होगा भूमि सर्वे फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले वंशावली या स्वघोषणा पत्र भरना होगा यह सारे फॉर्म भर से आपको ऑनलाइन शिविर में जमा करना होगा भूमि सर्वे फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शिविर में फार्म जमा हो रहा है यदि आप करना चाहते हैं तो भूमि सर्वे का फॉर्म तुरंत से तुरंत भर दे भूमि सर्वे फॉर्म कैसे भरना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में लिखी गई है आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें उसके बाद यह भूमि सर्वे का फॉर्म भरे
जमीन का भूमि सर्वे का फॉर्म कैसे भरें | भूमि सर्वे का फॉर्म कैसे भरेंवंशावली फॉर्म कैसे भरें | भूमि सर्वे में घोषणा पत्र कैसे भरें | ||
Importent Date Online registration opening Date:- 11-08-2021 | Application Fee Rs:-NO | |
भूमि सर्वे इन इन जिलों में ऑनलाइन भूमि सर्वे का फॉर्म भरा जा रहा है पश्चिमी चंपारण शिवहर सीतामढ़ी किशनगंज अररिया पूर्णिया कटिहार बांका मधेपुरा खगड़िया लखीसराय बेगूसराय मुंगेर सुपौल सहरसा सहरसा शेखपुरा जमुई जहानाबाद अरवल और नालंदा में भूमि सर्वे काम चल रहा है
| ||
भूमि सर्वे में कौन-कौन से कागजात की जरूरत होगीभूमि सर्वे प्रपत्र 2 फॉर्म बिहार के जमीन के मालिक को शिविर में जमा करना होगा इस फॉर्म के साथ आपको निम्न कागजात भी देने होंगे
| ||
भूमि सर्वे का फॉर्म में स्व घोषणा फॉर्म क्या हैभूमि सर्वे का फॉर्म में स्वघोषणा फॉर्म जमीन मालिकों द्वारा दिए जाने वाला फॉर्म है इस फॉर्म में जमीन मालिक अपने जानकारी के हिसाब से जितना जमीन का वह दखल कब्जा कर रहे हैं उसके अनुसार से उस जमीन के दखल कब्जा के अनुसार से उनके ] जमाबंदी चल रहा है रसीद कट रहा है या उनका बहुत दिनों से दखल कब्जा है तो जमीन का इसमें अपना डिटेल भरेंगे | इस फार्म में वह सारी जानकारी रहेगी जैसे जमीन का खाता नंबर खेसरा नंबर जमीन का रकबा कौन से डॉक्यूमेंट के आधार पर यह जमीन दखल कब्जा किया गया है तथा अपने जानकारी के हिसाब से सत्यापित करेगा और इसे शिविर में जमा करेगा वंशावली लगाकर | नोट:- यह भूमि सर्वे का सबसे महत्वपूर्ण फॉर्म है अतः जमीन मालिकों से निवेदन है कि यह फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती ना करें इस फॉर्म को कैसे भरना है इसका पूरा डिटेल ज्ञान तक यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे तथा इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिए हुए हैं | ||
वंशावली का उपयोग क्यों किया जाता है ? ⇒ बिहार में पुरानी भूमि यानी खतियान भूमि होने के कारण या मृत व्यक्ति जिनके नाम से अभी तक रसीद कटते चला आ रहा है या जिनका जमाबंदी नाम से चल रहा है वह अभी मृत हो गए हैं यानी कि मृतक जमाबंदी है उस केस में उनके वंशज अभी जीवित हैं और उनके वंशज द्वारा अभी दखल कब्जा कर रखे हैं और उनके वंशज को सत्यापित करने के लिए वंशावली का प्रयोग किया जाता है ताकि पता चले कि इनके पूर्वज का ही यह जमीन था इसे ग्राम सभा द्वारा ग्राम पंचायत मुखिया वार्ड द्वारा सत्यापित किया जाता है gyan tak नोट:-वंशावली का सत्यापन हिंदू और मुस्लिम के अलग-अलग नियमों से होंगे वंशावली फॉर्म कहां और क्या-क्या डॉक्यूमेंट साथ में अटैच करके जमा करना होगा ?
दूसरा माध्यम
| ||
वंशावली का सत्यापन कौन करेगा ?⇒ भूमि सर्वे का फॉर्म वंशावली का सत्यापन का काम आमीन तथा कानूनों द्वारा किया जाएगा अमीन तथा कानूनगो का इसमें काम है कि वह ग्राम सभा में जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर जैसे की मुखिया वार्ड सरपंच से मिलकर वह प्लॉट खाता नंबर के के साथ वंशावली का सत्यापन होगा | gyan tak | ||
Important Link | ||
Apply Online | Click Here | |
डाउनलोड स्वघोषणा पत्र | Click Here | |
डाउनलोड वंशावली फार्म | प्रपत्र -3(1) / प्रपत्र -3(1.1) | |
Official Website | Click Here |
🙏
>
> आवेदन
> फ़र्ज़ी रजिस्ट्री फ़र्ज़ी दाखिल ख़ारिज अवैध जमीन दखलकब्ज़ा करने के सम्बन्ध में
>
> विनम्र निवेदन मैं बशीर खान पिता स्वर्गीय सलीम खान ग्राम नोनाडीह पोस्ट
> पनवारी अंचल तरारी अनुमंडल पिरो जिला भोजपुर का निवासी हूं!आपसे विनम्रता
> पूर्वक निवेदन है की हमारे साथ जलसाजी कर हमारी जमीन अवैध तरीक़े से बेचीं गईं
> है जो मौजा नोनाडीह खाता 48खेसरा 170और 170/539मे स्थित है हमारी जमीन
> 11डिसमिल बेच दी गई बिना कोई पंचनामा बिना कोई बक्सीस बिना कोई पुख्ता कागज
> के बगैर ही नूरजहाँ खातून पति निसार खान ग्राम बसंत थाना सैलया जिला औरंगाबाद
> की निवासी हैं जिन्होने हमारी जमीन को अवैध तरीक़े से जबरन रुबीना खातून पति
> अरमान खान ग्राम नोनाडीह थाना सिकरहट्टा 192जिला भोजपुर की निवासी हैं इनके
> हाथों बेच दिया है और उस पर जबरन दखल कब्ज़ा रुबीना खातून कर रही हैं जो की ये
> सारा सर जुल्म और हमारी जमीन हड़पने का प्रयास मात्र है वो जमीन 1988 से
> 2022तक हमारे कब्जे मे थी उसकी मालगुजारी रशीद भी हमारे पास है मैंने अंचला
> अधिकारी तरारी से आवेदन गुजारिश किया की ये दाखिल ख़ारिज न करें अर्थात फिर भी
> उन्होंने दाखिल ख़ारिज की अनुमति दी अतः श्रीमान से विनम्रता पूर्वक निवेदन है
> की उचित जाँच कर मेरी जमीन वापस की जाये मैं गरीब आदमी हूं ये मेरे साथ अन्याय
> हो रहा है यदि जमीन बेचने वाले के पास कोई उचित कागज हो तो बात समझ आती है
> लेकिन ये सारा सर गलत रजिस्ट्री हुई है और गलत दाखिल ख़ारिज हुई है अंचला
> अधिकारी महोदया ने बिना हमारा पक्ष जाने ही बिना कर्मचारी के जाँच पड़ताल किये
> बगैर ही दाखिल ख़ारिज की अनुमति दे डाली!अतः कर जोड़ श्रीमान से निवेदन है की
> हमारे साथ न्याय पूर्ण इंसाफ हो और हमारी जमीन वापस कराई जाये मैं आपका सदा
> ऋणी रहूँगा
> मैं आपका सदा आभारी रहूंगा मैं आपको साक्ष्य के तौर पर छाया प्रति भेज रहा हूं
> आपका विस्वासनिये
> बशीर खान
> ग्राम नोनाडीह
> पोस्ट पनवारी
> थाना सीकरहट्टा 192
> अंचल तरारी
> जिला भोजपुर
> आरा बिहार