गैर सत्यापित या विवाद ग्रस्त भूमि की फॉर्म |
गैर सत्यापित या विवाद ग्रस्त भूमि का फॉर्म क्यों भरा जाएगा ? जब आप भूमि सर्वे स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत कीजिएगा शिविर में तब शिविर में इस घोषणा प्रमाण पत्र को सत्यापित करके अमीन कानूनगो और बंदोबस्त अधिकारी सत्यापित करेंगे उसके बाद यदि यह प्लॉट विवाद ग्रस्त पाया जाता है तो उस केस में भी यह फॉर्म अमीन बंदोबस्त अधिकारी और कानूनगो द्वारा भरा जाएगा | तथा भूमि सर्वे फॉर्म में यह भी दर्शाया जाएगा कि सत्यापन नहीं किए जाने का संक्षिप्त कारण आपको इस फॉर्म में बताया जाएगा कि प्लॉट खाता नंबर आपके नाम से सत्यापित क्यों नहीं किया गया Read also :-भूमि विशेष सर्वेक्षण में वंशावली फॉर्म :- Click Here गैर सत्यापित या विवाद ग्रस्त भूमि का फॉर्म डाउनलोड के लिए CLICK Here |
खतियान विवरण प्रपत्र 5 |
प्रपत्र 5 भूमि सर्वे फॉर्म में क्या क्या भरा जाएगा ? खतियान विवरण फॉर्म है और जिसने आपको खतियान का पूरा विवरण भरा जाएगा जैसे कि रैयत का नाम पिता का नाम खतियान संख्या खेसरा संख्या चौहद्दी कुल रकबा और लगान यह सारा डिटेल इसमें भरा जाएगा यह फॉर्म अमीन द्वारा सत्यापित किया जाएगा तथा उसके बाद कानूनगो का सत्यापन होगा और शायद बंदोबस्त अधिकारी कभी इस पर सत्यापन होगा इस फॉर्म पर और इसी फॉर्म के सहायता से आप का अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन होगा यह फॉर्म कब भरा जाएगा ? यह फॉर्म जब अमीन आपका प्लॉट का सत्यापित करेंगे सत्यापित करने के बाद प्लॉट वाइज उसी समय आपका यह फॉर्म भरा जाएगा और अमीन द्वारा यह फॉर्म भरा जाएगा खतियान विवरण प्रपत्र 5 डाउनलोड करने के लिए Click here |
खेसरा पंजी का प्रपत्र |
खेसरा पंजी प्रपत्र क्यों भरा जाएगा ?यह फॉर्म का निर्माण रैयती जमीन और सरकारी जमीन की (सभी प्रकार की जमीन) के लिए तैयार किया जाएगा इस फॉर्म के निर्माण में रैयती का जमीन का विवरण तैयार किया जाना है तथा यह फॉर्म कानूनगो और बंदोबस्त अधिकारी के निगरानी में अमीन इस फॉर्म को तैयार करेंगे | खेसरा पंजी निर्माण के लिए कागजात का विवरण
अंचल से प्राप्त सरकारी भूमि के बंदोबस्त से संबंधित कागजात विवरण
खेसरा पंजी कौन भरेगा ?यह फॉर्म भरने का काम अमीन करेंगे और साथ में आपका प्लॉट का सत्यापित कर इस फॉर्म में वह हर एक कलम को अच्छे से भरना है तथा आपको जो फॉर्म भरने नहीं आएगा मैं उस फॉर्म को आर्टिकल में जरूर लिखूंगा यह फॉर्म कैसे भरा जाएगा | जो फॉर्म आपको भरना है | खेसरा पंजी फॉर्म डाउनलोड करने के लिए:- Click Here |