प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना उद्यमी मॉडल योजना के लिए आवेदन शुरू

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार से निवेदन किया जाता है कि आप उद्यमी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर लीजिए इसमें आपको सब्सिडी के साथ बैंक ऋण में भी आपको सहायता दी जाती है यदि आप मछुआरे समुदाय से हैं या कृषक हैं या आप स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए हैं तो आप इस मॉडल से जुड़कर अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप कर सकते हैं इसके लिए आपको फुल जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ ले या बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर जानकारी ले सकते हैं

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अधीन उधमिता मॉडल के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

GYAN TAK

youtube contact gyan tak  twitter contactinstagram contact facebook        

Importent Date

आवेदन करने की अंतिम तिथि:-31/08/2021

Application Fee

NO

योजना का परिचय

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा  योजना के अधीन उधमिता मॉडल अंतर्गत उद्यमियों द्वारा उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोतरी संरचनात्मक एवं प्रसंस्करण प्रबंधन तथा मत्स्य प्रबंधक के कुल 29 अवयव में स्वेच्छा से आवश्यकतानुसार विभिन्न अवयव को समाहित कर योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है उधमिता मॉडल योजना संबंधित विस्तृत जानकारी स्टेट बिहार गवर्नमेंट का ऑफिशियल वेबसाइट अथवा फिशरीज एचडी bihar.in से प्राप्त किया जा सकता है

अनुदान

अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिलाओं हेतु परियोजना लागत राशि का 30% तथा अन्य श्रेणी हेतु 25% बैंक के माध्यम से 60% एवं शेष लाभुकों का अंशदान

Education Qualification and Eligibility

व्यक्तिगत व्यवसाई निधि फॉर्म मछुआरा मत्स्य पालन मत्स्य श्रमिक मदद से विक्रेता स्वयं सहायता समूह जेएलजी समूह मदद से उत्पादकों का समूह कंपनी मदद से सरकारी समूह आदि

योजना की गतिविधियां

  • मत्स्य पालन का विकास:- तलाश फीड मिल क्वालिटी टेस्टिंग लैब्स अथवा मदद से भंडारण एवं संरक्षण के लिए संरचनाओं के निर्माण
  • समेकित मत्स्य पालन:- रिसर्कुलेटरी एक्वा कल्चर आर ए एस बायो फ्लॉक फिश फीड मिल इंसुलेटेड एंड रेफ्रिजरेटेड वाहन 
  • विषय क्षेत्र के लिए:- केज में मत्स्य पालन अलंकारी मत्स्य पालन विपणन एंड ब्रांडिंग मदद से प्रसंस्करण इकाई तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 
Important Link
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top