बिहार राज्य फसल सहायता योजना की जानकारीबिहार राज्य खरीफ फसल सहायता योजना किसान के बिहार को दिया जाता है यह फसल सहायता योजना आर्थिक मदद करने के लिए किसानों को दिया जाता है यह योजना उन किसानों के लिए होता है जो जिला में कम पैदावार होती है अथवा वहां के कृषि अधिकारी जिला का जायजा लेते हैं और वहां पर इतना छाती हुआ है इसकी जांच के अनुसार से इस खरीफ फसल सहायता का लाभ जिला किसान को दिया जाता है आइए जानते हैं तो यह फसल सहायता योजना आपको कब मिलेगा इसका पैसा कब इसका अप्रूवल होगा कब इसका जायजा होगा पूरा डिटेल में जानते हैं | ||||||||||||
खरीफ फसल सहायता योजना के मुख्य चरण
| ||||||||||||
किसानों को मुआवजा देने के लिए कितना रुपए तय किया गया है देखिए अभी कोई मुआवजा तय नहीं हुआ है जिन जिलों में कृषि अधिकारी मुआवजा करने के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे कि वहां पर कितना फसल का नुकसान हुआ है उसके अनुसार से हैं वहां किसानों का तय किया जाएगा कितना मुआवजा दिया जाएगा फसल में जितना नुकसान हुआ है उसका संतुलन होना चाहिए | ||||||||||||
कौन-कौन खरीफ फसल सहायता के लिए यह पात्र माना गया है
नोट :- भागलपुर के जिले के साथ प्रखंड नारायणपुर नवगछिया बिहपुर इस्लामिक स्कूल गोपालपुर खरीद व रंगरा चौक के किसानों इस योजना के लिए अपात्र माने गए हैं सोयाबीन की खेती के लिए खगड़िया बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के किसान ही आवेदन कर सकेंगे | ||||||||||||
Importent Link | ||||||||||||
|