GYAN TAK
बिहार में भूमि सर्वे का काम तेजी से चल रहा है किस-किस जिला में अभी सर्वे का काम शुरू हुआ है इसके लिए नया वेबसाइट शुरू किया गया है जिससे आप खुद चेक कर पाएंगे कि कहां पर बिहार में विशेष सर्वेक्षण अभियान चल रहे हैं और जमीन का सर्वे हो रहा है उसके लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
बिहार विशेष भूमि सर्वे में भू लगान कैसे वसूली जाएगी
बिहार विशेष भूमि सर्वे में भू लगान ऑनलाइन आप खुद पता कर सकेंगे कि आपके जमीन का कितना लगान आपको देना होगा इसके लिए निम्न प्रकार से बताए गए हैं और ऑनलाइन में बताया भी गया है कि किस भूमि के लिए कितना आपको लगा लेना होगा जैसे कि मान लीजिए कि अगर आपका भूमि कृषि पीता है या बंजर है या उस पर किसी तरह के दलहन का खेती हो रहा है या कमर्शियल जमीन इत्यादि मान लीजिए कि उस पर घर मकान इत्यादि बनाए गए हैं इस तरह के जमीन के लिए सब तरह के लिए अलग-अलग लगान वसूली किया जाएगा
क्या बिहार विशेष भूमि सर्वे में ऑनलाइन लगान तालिका चेक कर पाएंगे
जी हां लगान तालिका अब ऑनलाइन ही चेक कर पाएंगे कि आपका जिस प्रकार की जमीन है उसका क्या लगान कदर है यानी कि आपका जो भी डिसमिल में जमीन दिए गए होंगे एक डिसमिल पर आपका कितना लगाना आपको बिहार सरकार को देना होगा प्रतिवर्ष उसको आप ऑनलाइन ही चेक कर पाएंगे तो किसी तरह के भी जमीन है माली जी आपके जमीन बंजर है तो उसके अनुसार से हैं और वहां पर ऑनलाइन ही आपको दिखा देगा आप जो है भूमि सर्वे में सारा चीज देख सकेंगे कि आप के जमीन का लगान क्या निर्धारित किए गए हैं आपको हर वर्ष कितना आपको लगा देना होगा इससे आपका हर चीज है पर इस तरह की और आपको लगान देने में कहीं भी समस्याएं नहीं हो पाएगी ऑनलाइन आप अच्छे से चेक कर पाएंगे कि आपका जो लगाया गया है निर्धारित किया गया है वह सही सही है या नहीं
बिहार में जो जमीन सर्वे हो रहे हैं इसमें जमीन का लगान कौन निर्धारित करेगा
बिहार विशेष सर्वे में लगान निर्धारित करने का काम शिविर प्रभारी या बंदोबस्त अधिकारी का होता है यानी कि जो भी अमीन स्थल पर जाकर जमीन के प्लॉट करेंगे और उस प्लॉट तैयार करेंगे यह जमीन कृषि योग्य है या बंजर है यकीन है उसके अनुसार से बंदोबस्त अधिकारी इस शिविर में आने वाले सभी प्लॉटों का लगान निर्धारित किया जाएगा
बिहार विशेष भूमि सर्वे में लगान निर्धारण का काम कर पाएंगे
बिल्कुल नहीं क्योंकि लगान का काम केवल और केवल बंदोबस्त अधिकारी का होता है आयुक्त और इससे ऊपर के अधिकारियों ही लगा निर्धारित कर सकते हैं अन्यथा इससे नीचे जो भी अमीन कानूनगो होंगे इनको अधिकार नहीं दिया गया है कि यह लगा निर्धारित कर पाएंगे
भूमि सर्वे में ऑनलाइन लगान देखें | Click here |
Jameen survey official website | Click here |
जमीन सर्वे कहां हो रहा है | Click here |